हसन वैली में कार पर गिरा सेब से लदा ट्रक

0
121

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर)

शनिवार सुबह शिमला के ढली थाना के अंतर्गत छराबड़ा के समीप हसन वैली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में सेब से लदा एक ट्रक चलती कार पर जा गिरा, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुए है। पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से कड़ी मशक्कत कर चकनाचूर हुए वाहन से मृतकों व घायल व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल के लिए रवाना किया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मारे गए तीनों मृतक चौपाल उपमण्डल के नेरवा के रहने वाले बताए जा रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये शनिवार तड़के सुबह हसन वैली में ये हादसा सामने आया। सुबह करीब साढ़े छह ऊपरी शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहा सेब से लदा ट्रक एचपी-64-5688 अनियंत्रित होकर कार एचपी-08ए-2742 पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और सवार तीन लोग मौके पर ही काल का ग्रास बन गए। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका उपचार आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा है। वही सूचना मिलने के तुरंत बाद ढली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों व घायल को कार से बाहर निकाला।

मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे, जिनकी शिनाख्त कर ली गई है। वहीं पुलिस ने ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here