राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट)
प्रगति आई टी आई राजगढ़ में आज माँ भगवती के भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रारम्भ दोपहर से ही हो गया था । इस भंडारे का आयोजन प्रगति आई टी आई में मैनेजमेंट की ओर से किया गया जिसमे माँ भगवती की पूजा कर कन्याओं की पूजा की गई और उनको लाल चुनरी चढ़ा कर भोग लगाया गया। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्थान के प्रधानाचार्य कमल कुमार द्वारा दी गई । इस शुभ अवसर पर माँ भगवती का प्रसाद ग्रहण करने आस पास के सभी श्रद्धालु अपने परिवार सहित उपस्थित हुए।