चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)
जिला क्रिकेट संघ चंबा द्वारा पुलिस ग्राउंड बारगाह में एचपीसीए का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने केक काटकर व एक-दूसरे को एचपीसीए के स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही खिलाड़ियों में मिठाइयां बांटकर उन्हें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट के इतिहास से भी रूबरू करवाया गया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मेंटर अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल को भी शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ की ओर से हरमीत भटियानी ने कहा कि 29 सितंबर 1984 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की गई थी। इसके बाद वर्ष 2000 में जब से अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए की कमान संभाली, तब से एचपीसीए बुलंदियों को छू रहा है। वर्तमान समय में अरूण धूमल की अगवाई में अर्श तक का सफर जारी है। एचपीसीए की ओर से दी गई सुविधाओं व मंच प्रदान करने की बदौलत आज कई खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
वहीं, जिला क्रिकेट संघ के संयोजक मनुज शर्मा ने कहा कि जिला चंबा में भी क्रिकेट को बुलंदियों तक ले जाने के लिए लगातार युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि आज चंबा के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग व अन्य गतिविधियों में भी चंबा पूर्व खिलाड़ी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। एचपीसीए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट में नए आयाम स्थापित कर रहा है। वहीं, जिला चंबा में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। यहां पर एचपीसीए के क्रिकेट सेंटर व सब सेंटर खोलकर खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जा रहा है। पुलिस ग्राउंड बारगाह में क्रिकेट सेंटर खुल चुका है, जहां पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। यहां पर खिलाड़ी दाखिला लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें। इसके साथ ही हरिपुर, मैहला व बनीखेत में भी क्रिकेट सब सेंटर चल रहे हैं। खिलाड़ी इन सब सेंंटरों में भी दाखिला ले सकते हैं। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से संयोजक मनुज शर्मा के अलावा हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, देवेंद्र, किशन, अमित, गौरव बक्शी, सुनील, मिथुन, इमरान सहित अन्य सदस्यों व खिलाड़ियों ने भी एक दूसरे को एचपीसीए के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।