सोलन में बनेगा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, 20 करोड़ की राशि जारी

0
156

सोलन (कमलजीत/संवाददाता)

सोलन शहर के कथेड़ में नए अस्पताल  भवन का निर्माण कार्य अगले महीने यानि अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगा. जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं लोगों को मिलेगी। इसको लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि शहर के कथेड़ में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा, जिसके लिए जगह चिह्नित की गई थी, लेकिन पहले जो मैप तैयार किया गया था उसमें कुछ खामियां थी। अब लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए नया मैप तैयार किया गया है। इस अस्पताल में मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए 50 बेड का अस्पताल अलग से बनाया जाएगा। एनएच के साथ बनने वाले इस भवन में ट्रॉमा सेंटर बनेगा, जिसमें 50 बेड का अस्पताल होगा। वहीं अलग से इस अस्पताल में 200 बेड अन्य मरीजों के लिए लगाए जाएंगे। जिससे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पर भी कम भार पड़ेगा।

क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में 3 फेज इंटरकनेक्टेड होंगे। जिसमें 300 बेड की व्यवस्था होगी। सरकार ने काम शुरू करने के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस 6 मंजिला इमारत के अस्पताल के निर्माण पर करीब 90.33 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। यहां पर प्रस्तावित क्षेत्रीय अस्पताल में 200 बेड होंगे, जबकि 50 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल और 50 बेड का ट्रॉमा सेंटर लेवल-3 भी इसी परिसर के साथ बनेगा। प्रोजेक्ट का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल सितंबर में किया था। अब एक साल के बाद इसका काम शुरू हो रहा है। इस अस्पताल के निर्माण से मौजूदा सोलन क्षेत्रीय अस्पताल से मरीजों का भार कम होगा। क्षेत्रीय अस्पताल में सोलन के अलावा शिमला और सिरमौर जिले के मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां एक दिन की ओपीडी 1200 से 1500 तक रहती है। इतने मरीजों को संभालने के लिए यह अस्पताल छोटा पड़ रहा है। इस कारण न्यू कथेड़ में एचआरटीसी वर्कशॉप के साथ करीब 71 बीघा जमीन नए अस्पताल के निर्माण के लिए चयनित की गई। जमीन चयन के बाद काफी समय तक यह लटका रहा क्योंकि, जमीन ट्रांसफर करने में अड़चन थी। इस अड़चन को दूर करने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here