धर्मशाला (सोनाली/संवाददाता)
लंपी वायरस ने देश भर पशुओं के जीवन को संकट मे डाला है लेकिन जिला कांगड़ा में लंपी वायरस के मामलों की संख्या मे कमी आई है। जहां पहले प्रतिदिन करीब 15 सौ मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा घटकर 300 से 350 तक पहुंच चुका है। बदलते मौसम के साथ लंपी वायरस के मामलों में थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीव धीमान ने बताया कि लंपी वायरस अब जिले में नियंत्रण दर में है। अभी तक कुल 32353 मामले सामने आ चुके है। जिसमें अभी तक लंपी वायरस से 1861 पशुओं की मृत्यु हुई है। 30 हजार से अधिक पशुओं की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। जिला कांगड़ा में 17 हजार से अधिक पशु लंपी वायरस से ठीक हो चुके हैं और रिकवरी डेट भी बेहतर हो रहा है उन्होंने कहा कि पशु मृत्यु पर विभाग द्वारा किसानों को डेथ सर्टिफिकेट और मुआवजा मुहैया कराया जा रहा है और अन्य पशु चिकित्सा संस्थानों को वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने के लिए मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नए क्षेत्रों में लंपी वायरस के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिस पर विभाग पूरी तरह से अपनी नजर बनाए हुए। उन्होंने कहा की यदि आवारा पशु वायरस से संक्रमित दिखे तुरंत प्रभाव से नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान को सूचित किया जाए।