1अक्टूबर से शुरू होगा यूपीएससी का निशुल्क प्रशिक्षण : डॉ. प्रदीप

0
143

धर्मशाला (सोनाली/संवाददाता)

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय केंद्रीय धर्मशाला में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के सहयोग से डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन 6 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के 100 अभ्यर्थियों को यूपीएससी की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है।  हालांकि कक्षाएं पहली अक्तूबर से ही प्रारंभ हो जाएंगी, जिसकी जानकारी धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक एवं केंद्र के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी करेंगी।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। निशुल्क कोचिंग हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश के युवा अधिकारियों से भी मिलवाया जाएगा व अधिकारी अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ सांझा कर पाएंगे।

इसके लिए कुल 400 आवेदन आए हैं जिसमें से 72 छात्रों को चुना गया है। एसपी बंसल ने का कहना है की विवि प्रयास करेगा कि 100 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाए। विवि ने कोचिंग को लेकर पूरा केलेंडर तैयार कर रखा है जिसके लिए तीन प्राध्यापकों की व्यवस्था केंद्र की ओर से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here