निर्वाचन व्यय निरीक्षण दलों की बैठक का किया गया आयोजन

0
114

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता)

निवार्चन अधिकारी एंव उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में आज आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत गठित किए गए निर्वाचन व्यय निरीक्षण दलों की बैठक का आयोजन किया गया।
निवार्चन अधिकारी ने बताया कि आगामी चुनाव में होने वाली चुनाव रैलियों की भारत चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार चुनाव में होने वाले व्यय पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी। व चुनावों के दौरान होने वाले गैरकानूनी व लोक लुभावन लेनदेन पर उड़न दस्तों के द्वारा नजर रखी जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि चुनावों को पारदर्शी व सफल बनाने के लिए  निर्वाचन व्यय निरीक्षण दलों के सभी सदस्य उन्हें सौंपे गए कार्यों की अनुपालन सुनिश्चित बनाएं। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन जी एस राणा व नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here