मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और कृषि यंत्रीकरण बारे दी जानकारी  

0
129

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ)

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज लोक संस्कृति कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत जदोल टपरोली व नैहरटी भगोट और चूडे़श्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों द्वारा विकास खंड सराहां की ग्राम पंचायत लाना बांका व साधनाघाट में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणांे को जानकारी प्रदान की।  
कलाकारों ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जगंली जानवरों, बंदरों व अन्य पशुओं से किसानों व बागवानों के खेतों की फसलों को नुकसान होने से बचाने के उद्देश्य से यह योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत सौर संचालित बाड़ लगाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर 80 प्रतिशत और सामूहिक स्तर पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिलर व वीडर खरीदने पर 50 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जदोल टपरोली की प्रधान निशा कुमारी, उप प्रधान सुनील, ग्राम पंचायत नैहरटी भगोट की प्रधान रमा कुमारी, उप प्रधान अजय शर्मा, ग्राम पंचायत लाना बांका के प्रधान कुलदीप जसवाल, ग्राम पंचायत साधनाघाट के उप प्रधान घनश्याम, गणमान्य व्यक्ति सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here