गिरीपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति और ASA द्वारा FIR दर्ज  

0
512

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता)

सिरमौर के तहसील शिलाई में हुए अनुसूचित जाति से संबधित प्रताप चौहान के साथ जातीय प्रताड़ना और मारपीट के खिलाफ़ गिरीपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति शिलाई मंडल के अध्यक्ष सुनील वर्मा, सह सचिव दिनेश कुमार, टीम्बी जॉन के अध्यक्ष अनिल बलकवान, प्रदीप कुमार और अन्य समिति के पदाधिकारियों के साथ अम्बेडकर स्टुडेंट एसोसिएशन (ASA) शिलाई यूनिट ने थाना शिलाई मे SHO शिलाई को पीड़ित के माध्यम से FIR दर्ज करवाई  है और एट्रोसिटी एक्ट के तहत निष्पक्ष कार्यवाही करने की अपील की है तथा प्रताप चौहान के साथ जातीय गाली गलौच और मारपीट करने वाले आरोपी को तुरंत पुलिस गिरफ़्त में लेने की गुजारिश की है। समिति के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से हम लोग देख रहे हैं कि पूरे सिरमौर के अंदर कुछ लोगों द्वारा जातीय तनाव फैलाया जा रहा है और शिलाई में इस तरह की घटनाओं को काफ़ी लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न होने के कारण निरंतर दलितों के ऊपर मारपीट और जातिसूचक अभद्र व्यवहार और अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और जल्द से जल्द ऐसे मामलों पर गंभीरता से उचित कार्यवाही की मांग करते हैं। उक्त समय पर मौजूद ASA छात्र नेता रोहित, तनु, गोविंद, प्रिया, मनीषा, पवन, रितिका, कृतिका, संजय, निर्जला, ऋतु, तनु आदि ने कहा कि अगर केस पर मारपीट करने वाले आरोपी को एट्रोसिटी के तहत जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो ASA पूरे प्रदेश के छात्रों को लामबंद करके गिरी पार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति के साथ आने वाले समय में उग्र आदोलन करेगी। समिति और ASA ने चेताया कि अगर इस मामले में प्रशासन द्वारा तुरन्त गंभीर कार्यवाही नहीं होती और शीध्र ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं होते, तो पूरे शिलाई के अंदर अम्बेडकर स्टुडेंट एसोसिएशन और गिरी पार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति मिलकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसका जिम्मेदार सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रशासन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here