राजगढ ( पवन तोमर/ब्यूरो चीफ ), प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने के उदेश्य से सूचना एवं संपर्क विभाग के लोक संस्कृति कला मंच के कलाकारों द्वारा राजगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत टाली भुज्जल व माटल बखोग और चूडे़श्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों द्वारा विकास खंड सराहां की ग्राम पंचायत द्राबली व दीद घलूत में सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचाई गई। कलाकारों मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, मुख्यमंत्री रोशनी योजना के बारे में लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने इन योजनाओं के अतिरिक्त अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कलाकारों ने कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने के अलावा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने व इसे जड़ से खत्म करने के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत टाली भुज्जल की प्रधान सुलेखा शर्मा, उप प्रधान सुरेश कुमार, ग्राम पंचायत माटल बखोग के प्रधान गुमान सिंह, उप प्रधान दिलावर, ग्राम पंचायत द्राबली के उप प्रधान जय प्रकाश शर्मा, पंचायत सदस्य सत्यानंद और अनिता देवी, प्रधान महिला मंडल प्रोमिला, ग्राम पंचायत दीद घलूत की प्रधान प्रोमिला शर्मा, पंचायत सदस्य प्रेम लता और कलि देव सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।