भरमौर ( महिंद्र पटियाल/संवाददाता ), जन -जातीय क्षेत्र भरमौर के चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की मासिक बैठक का आयोजन आज चौरासी होटल भरमौर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रणजीत शर्मा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गए कि चौरासी शिव मंदिर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर शान्ति हवन किया जाएगा, विदित रहे कि मणिमहेश यात्रा के दौरान पोल गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी। भरमौर लोकल जातर मेले में दुकानें लगाने की समय अवधि स्थानीय पंचायत द्वारा निश्चित की जाए वह दुकानें मंदिर के इर्द गिर्द न लगाई जाए। चौरासी शिव मंदिर में व्यापार मंडल द्वारा चांदी का नाग चढाने का निर्णय लिया गया। व्यापार मंडल भरमौर के सभी दुकानदार खुले में कूडा नहीं गिराएंगे,अगर कोई गिराता है तो वो उसकी ख़ुद की जिम्मेदारी होगी, इसके बारे में भरमौर प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल को बार -बार सूचित किया जा रहा है। व्यापार मंडल ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि भरमौर प्रशासन को भरमौर पुराना अड्डा से हैलीपेड तक जो भी कार्य सीवरेज व अन्य कार्य सडक मार्ग पर मुरम्मत के किए जाने है उन्हें मई 2023से पहले निपटा लिया जाए, अन्यथा यात्रा के दौरान कोई कार्य शुरू किया तो व्यापार मंडल द्वारा इसका विरोध किया जाऐगा, जिसके बारे प्रशासन को अभी से सूचित कर दिया जाऐगा। कूड़ा डंपिंग साईड पट्टी में शरारती तत्वों द्वारा बार- बार आग लगा दी जा रही है, जिससे पूरे शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है, जिसका की भरमौर प्रशासन से स्थाई हल ढूंडे जाने का आग्रह किया जाऐगा। भरमौर चौरासी शीतला माता मंदिर की परिक्रमा रास्ता का रास्ता खुद व्यापार मंडल भरमौर द्वारा किए जाने का निर्णय लिया जिसके बारे भरमौर प्रशासन से निवेदन किया जाऐगा। चौरासी परिसर भरमौर में कोई भी रेहडी व अन्य अस्थाई दुकानें परिसर से तुरंत हटाई जाए। श्रम एवं रोजगार विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार व्यापार मंडल के सभी सदस्य नियमों का पालन करें। बैठक में कोर कमेटी सदस्य,हरिशरण शर्मा, जैसी राम ठाकुर,टेक चंद ठाकुर, देशराज शर्मा,व महासचिव सुरेश ठाकुर, प्रैस सचिव महिंद्र पटियाल, वरिष्ठ सदस्य, तिलक शर्मा,कालु शर्मा,पाली, आजाद जरियाल, पवन पटियाल, अन्य सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी व्यापार मंडल भरमौर के प्रैस सचिव महिंद्र पटियाल ने दी।