किन्नौर आइडल गायन प्रतियोगिता के भूपी नेगी बने किन्नौर आइडल

0
421

किन्नौर ( देवकला नेगी/संवाददाता ), किन्नौर जिला में उड़ान समाज सेवा द्वारा जिले के रिकांग पिओ तथा भावा नगर के गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन करवाया गया जिसके बाद 16 चयनित प्रतिभागियों का सेमी फाइनल भावा नगर में आयोजित की गई जिसमे जजेस द्वारा टॉप 10 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चयनित किया गया। बता दे कि इस प्रतियोगिता में जजेस के रूप में सुभान नेगी नीरज कारक्षी व चौहान देव नेगी रहे। इस गायन प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि उड़ान समाज सेवा एक बेहतरीन कार्य कर रही और किन्नौर में एक नई आवाज देने के लिए मंच प्रदान किया गया जिसमे प्रतिभागियों को काफी कुछ संगीत के बारे जानने को मिला।

उन्होंने उड़ान समाज सेवा को अपनी ओर से 50000 रुपए की राशि दी। बता दे कि इस प्रतियोगिता में भूपी नेगी (ब्रेलिंगी) ने प्रथम स्थान हासिल कर किन्नौर आइडल का खिताब अपने नाम कर लिया वहीं जगमोहन नेगी ने द्वितीय स्थान हासिल किया और तृतीय स्थान में छोटा बच्चा फेम अमरेंद्र नेगी ने हासिल किया। उड़ान समाज सेवा अध्यक्ष हरविंदर नेगी ने बताया कि उड़ान समाज सेवा किन्नौर ने पहली बार जिले में संगीत को लेकर कार्यक्रम करवाया जो सफल आयोजन रहा है उन्होंने कहा की आगमी दिनो में भी उड़ान समाज सेवा इसी तरह का आयोजन करेगी और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए काम करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here