राजगढ़ ( पवन तोमर/ब्यूरो चीफ ), आज राजगढ़ उप मण्डल के अंतर्गत राजगढ़- खेरी बड़ू साहिब मार्ग पर करीब 12:15 बजे ग्राम कोठिया के पास भारी बारिश से लैंड स्लाइड व मकान पर भारी पत्थर गिरने से रक्षा देवी उर्फ (गुड्डी देवी) पुत्री जगतराम ग्राम कोठिया का दो मंजिला मकान बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है तथा सड़क पर खड़ा जगतराम पुत्र किशन सिंह का मैक्सिमो छोटा हाथी न0 HP16-4286 भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा होने के समय रक्षा देवी बाजार गई हुई थीं पर कुछ किराए दार कमरे में थे जो आवाज सुनकर बाहर भाग गए। हादसे में जानी कोई नुक़्सान नहीं हुआ है केवल मकान का नुक़्सान हुआ है। रक्षा देवी ने बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है उसने सारी पूंजी जोड़कर बढ़ी मुश्किल से यह मकान बनाया था अब वह कहां जाएंगी। राजस्व विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मकान का नुक्सान दस लाख पजानमें हजार पांच सौ रुपये आंका गया है। प्रशासन द्वारा रक्षा देवी को 20,000/ रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान कर दिये गये हैं।
