कलाकारों ने सरकारी योजनाओं का किया बखान 

0
122

राजगढ ( पवन तोमर/ब्यूरो चीफ ), सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज लोक संस्कृति कला मंच के कलाकारों द्वारा राजगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दाहन व भानत और चूडे़श्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों द्वारा विकास खंड सराहां की ग्राम पंचायत चमेंजी व वासनी में गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणांे को जागरूक किया।  
कलाकारों ने गीत संगीत व लघु नाटिका के माध्यम से सरकार द्वारा लोगोें के कल्यानार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्यानकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, बेटी है अनमोल योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर कलाकारों ने कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने के अलावा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने व इसे जड़ से खत्म करने के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत वासनी के प्रधान संजीव तोमर, उप प्रधान सत्येन्द्र, पंचायत सचिव सुनीता शर्मा, ग्राम पंचायत भानत के प्रधान संतोष, उप प्रधान रणवीर, ग्राम पंचायत चमेंजी की पंचायत सदस्य निशा व ज्योति, ग्राम पंचायत दाहन के गणमान्य व्यक्ति सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here