राजगढ़ ( पवन तोमर / ब्यूरो चीफ ), स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग खण्ड राजगढ़ द्वारा 4 पंचायतो तथा नगर पंचायत में आशाओं के पद भरे जाने है | खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपासना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत चंदोल, धनच मानवा, कुडू लवाना तथा शलाना में एक एक आशा कार्यकर्ता का पद जबकी नगर पंचायत के वार्ड न० 3 में आशा का 1 तथा वार्ड न० 5 में 2 पद भरे जाने है | उन्होंने बताया कि 4 पंचायतो में आशाओं के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 22 सितम्बर को जबकी नगर पंचायत के लिए 23 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से बी एम ओ कार्यालय राजगढ़ में किया जायेगा | उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी महिला दसवी पास व जिसकी आयु 25 से 45 वर्ष हो वहां की स्थाई निवासी होनी चाहिए | विधवा, परिव्यक्ता एकल नारी, एस सी, एस टी, बी पी एल व सामाजिक कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जायेगी | उन्होंने सभी इच्छुक पात्र अभ्यर्थीयो से अपने आवेदन पत्र बी एम ओ कार्यालय राजगढ़ में 21 तारीख से पूर्व शीघ्र अतिशीघ्र जमा करवाने का आह्वान किया |