शिमला : ठियोग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित

0
136

शिमला (विका शर्मा/ब्यूरो चीफ़),

अहमदाबाद के सीईपीटी विश्वविद्यालय के छात्रों, स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद् ने संयुक्त रूप से ठियोग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के तहत ठियोग के आसपास के दर्शनीय स्थलों कनाग देवी मंदिर ट्रेक, मशाड़ा जंगल ट्रेक, ताज होटल जंगल ट्रेक, चुंडू और नावर सन सेट पॉइंट से जुड़ी तमाम जानकारी एक बुकलेट के माध्यम से निकाली। बुकलेट में इन दर्शनीय स्थलों के बारे तक पहुँचने और जरूरी जानकारियों को साँझा किया गया है। कार्यशाला में एसडीएम सौरभ जस्सल, नगर परिषद् अध्यक्ष विवेक थापर, उपाध्यक्ष रीना रॉय, पार्षद शीला वर्मा, अनिल ग्रोवर ने भाग लिया। अहमदाबाद से आई टीम का नेतृत्व मनीष वन्दनेरे व तिथि सोलाधरा ने किया। जबकि विनुता देश पांडे, मोहम्मद तारिक, सल्दिया अनवर, चोकशी ध्रुव अक्षय, लाख्वानी वत्सल प्रवीण भाई, प्रजापति चर्मिल जिग्नेश कुमार, दीया ठाकुर, पुष्पेन्द्र दुधत्त, पृथक ठक्कर, करम पटेल, पटेल जय निलेश भाई, महर्षि पटेल, व्गादिया अनुज प्रवीण भाई, चिंतेश दीपक, देवर्ष पटेल, गौरव गोयल, निधि संदीप पटेल, अमन पटेल, आयुष पटेल, जतिन हरिल महेंद्र, जॉय पटेल, रमणी मानव हिमांशु भाई, पटेल यशराज संजय, ईशा तारक और निम्मी अश्विन कुमार पटेल ने उनका साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here