राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ़),
पच्छाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओ को निराश होने की जरूरत नही है l पच्छाद में कांग्रेस के बागी नेता के कारण हमें यहाँ हार का सामना करना पड़ा लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है l सुखविंदर सिंह सुखु के रूप में प्रदेश को एक युवा व निर्णय लेने वाला मुख्यमंत्री मिला है l उनके आशीर्वाद से पच्छाद को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मिलजुल कर प्रयास करेंगे l यह बात पच्छाद से कांग्रेस प्रत्याशी रही दयाल प्यारी ने राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में कही l उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारे साथ न जोन था न मंडल लेकिन कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सच्चे कार्यकर्ता सामने आये और सभी ने दिन रात कार्य किया l उन्होंने कहा कि यदी सरकार के साथ यहाँ पार्टी का ही विधायक होता तो विकास कराने में अवश्य ही आसानी होती l उन्होंने कहा कि दयाल प्यारी पच्छाद की जनता के साथ दिन रात खड़ी है और कांग्रेस को ग्रासरूट पर मजबूत करने के लिए बूथलेवल से लेकर मंडल तक कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा l उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद भर्तियो में वर्षो से चली आ रही धांधली उजागर हुई है और इसके तुरंत बाद चयन बोर्ड को निरस्त कर दिया गया l इस तरह का निर्णय प्रदेश के इतिहास में पहली बार लिया गया है l उनके निर्णयों से लगता है कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन अवश्य होगा l दयाल प्यारी ने पिछली सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को मुख्यमंत्री द्वारा डीनोटीफाई करने के निर्णय को उचित बताया और कहा कि हम उन संस्थानों को खोलने का स्वागत करते यदी उनके लिए बजट का प्रावधान किया होता l जय राम ठाकुर सरकार को यदी प्रदेश की जनता की फिकर होती तो सभी संस्थान पहले खोलकर उनके लिए बजट का प्रावधान करके नियुक्तियां की जानी चाहिए थी l चुनावी वर्ष के अंतिम महीनों में 900 से अधिक संसथान खोलना राजनितिक लाभ लेने का प्रयास था लेकिन जनता ने उसे नकार दिया l उन्होंने कहा कि जनवरी माह के आरम्भ में ही मन्त्रिमंडल बनेगा l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, राजेन्द्र ठाकुर, सुरेन्द्र नेहरु, शकुंतला प्रकाश, दीपक धीर, विजय लक्ष्मी ठाकुर, सुधीर ठाकुर आदि भी मौजूद रहे l