कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
न्यू ईयर मनाने पहुंचे हैं कपिल शर्मा मनाली इसके चलते उनकी स्पेशल मुलाकात प्रिंस गर्ग से हुई और उन्होंने उनकी बहुत तारीफ की I आपको बता दें कि प्रिंस गर्ग हिमाचल का एक जाना माना नाम है जिन्होंने कॉमेडी के क्षेत्र में हिमाचल का नाम नेशनल टीवी तक किया है और पिछले कल वह विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा से मुलाकात करते हुए नजर आए I प्रिंस गर्ग ने बताया कि कपिल शर्मा के साथ उन्हें मिलकर बहुत अच्छा लगा I वह बहुत ही जमीन के साथ जुड़े हुए इंसान हैं और मुझे जिंदगी में और आगे बढ़ने की सीख दी और बहुत सारे टिप्स भी कॉमेडी के देकर गए हैं और कहा है कि मौका मिलेगा तो आप से जल्द ही मुलाकात फिर से करेंगे I आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश का यह जाना माना नाम प्रिंस गर्ग आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है I इन्होंने ऐसे ऐसे अवार्ड अपने नाम किए हैं जिन्हें भले ही आज तक कोई नहीं कर पाए चाहे वह टेट के पेपर में आया हुआ क्वेश्चन उनके बारे में चाहे हिमाचल का पहला कॉमेडी शो बनाने में हो चाहे हिमाचल का पहला कॉमेडियन जिसने नेशनल टीवी पर जाकर परफॉर्म किया ना जाने ऐसे कितने अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं प्रिंस गर्ग I प्रिंस गर्ग का कहना है कि मेरे आइडल है कपिल शर्मा उन्हें देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है और आज के समय में मेरे जैसे कॉमेडियन को अगर इतनी इज्जत मिलती है तो उसमें कपिल शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है I एक तरफ कपिल शर्मा प्रिंस गर्ग की तारीफ करते है और दूसरी तरफ प्रिंस गर्ग उनकी तारीफ करते है और हम लोग दुआ करते हैं कि प्रिंस गर्ग हिमाचल का नाम पूरी दुनिया में करते रहे।