राजगढ़ : एक जनवरी को पझौता वेली में किया जाएगा रक्तदान शिविर आयोजित

0
134

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ़),

समाजसेवी संस्था युथ मिडिया क्लब स्वतंत्रता सेनानियों की पझौता वेली में नव वर्ष के पावन उपलक्ष पर एक जनवरी 2023, दिन रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है l युथ मिडिया क्लब के अध्यक्ष संदीप कश्यप ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था पिछले सात वर्षो से पुरे राजगढ़ में किसी न किसी सामाजिक कार्यों में भाग लेती आ रही हैं जिसके चलते नववर्ष के पहले दिन ही रक्तदान शिविर आयोजन करने का फैसला लिया हैं l जिस हेतू जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दल भेजा जाएगा l संदीप कश्यप ने कहा कि हमारी संस्था सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन करती हैं कि जो सवेछा से रक्तदान दान करना चाहता हैं वह एक जनवरी दिन रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक रक्तदान दान महादान देकर नववर्ष पर पुण्य के भागी बन सकते हैं l इस दौरान युथ मीडिया क्लब के उपाअध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव रमेश कुमार, सह सचिव जयप्रकाश, सदस्य रणवीर सिंह, विनोद कुमार, शीतल कुमार, नरेश कुमार, रूपेंदर, सतपाल भारती, संदीप, अश्वनी, प्रकाश, देवदत्त, देवराज सिघानिया  मौजूद रहें I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here