भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
भरमौर उपमंडल के वन -विभाग विश्राम गृह घराडु में कार्यरत कर्मचारी मदन लाल पुत्र जैसी राम गांव लारका डाकघर व तहसील भरमौर उम्र 45वर्ष जो कि घराडु सडक मार्ग भरमाणी टर्न पर बुधवार सुबह पैर फिसलने पर गिर गया। डी एफ ओ भरमौर नरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस समय यह अपनी डयूटी पर जा रहा था व बाद में इसे स्थानीय लोगों की मदद से इसे भरमौर हस्पताल पंहुचाया गया। जिसके बाद इसे चंबा रैफर किया गया अपने घाव की पीडा को न झेलते हुए इसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। भरमौर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम बुधवार को ही चंबा हस्पताल में करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है जिससे की पूरे क्षेत्र में शौक की लहर है। खबर की पुष्टि डीएसपी चंबा अजय कपूर द्वारा की गई है।