मंडी : मंडी एनएसयूआई ने मंडी एसपीयू में हुई भर्तियों की माँगी जाँच

0
102

मंडी (मैं भी पत्रकार),

मंडी ज़िला अध्यक्ष हरनाम सिंह ठाकुर सोनू ने कर्मचारी चयन आयोग को सस्पेंड करने के सीएम के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही एसपीयू में हुई भर्तियों की जाँच की माँग की है। ज़िला अध्यक्ष ने सरकार के लिए जा रहे निर्णयों का स्वागत किया है। एनएसयूआई के ज़िला मंडी अध्यक्ष हरनाम सिंह ने कहा है कि पिछली भाजपा सरकार के समय मंडी एसपीयू में हुई भर्तियों में फ़र्ज़ीवाडा हुआ है। केवल आरएसएस और भाजपा की विचारधारा से सम्बंध रखने वाले व्यक्तियों को ही विश्वविद्यालयों में विभिन पदों पर नियुक्त किया गया है भर्तियों में भाई भाई भतीजा वाद हुआ है। एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि सभी पदों पर केवल राजनीति सरक्षण वाले व्यक्तियों को ही नियुक्त किया गया है जो की पूर्ण रूप से ग़लत है। उन्होंने सरकार से माँग की है कि इन भर्तियों की भी जाँच की जाए ताकि विश्वविद्यालय में पारदर्शिता बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here