बिश्वजीत बासु ने पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II का किया दौरा

0
145

(अवधेश नेगी/न्यूज़ एडिटर चीफ़),

बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) ने दिनांक 23 दिसम्बर 2022 से 27 दिसम्बर 2022 तक पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II का दौरा किया। इनके साथ इस दौरान सुरजीत कुमार संधु, कार्यपालक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ भी परियोजना में दौरे पर उपस्थित रहे। उन्होने परियोजना में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा पार्बती परियोजना की विभिन्न साईटों (एडिट-1, शील्हा, टीबीएम साइट, जीवा नाला तथा पावर हाउस) का दौरा कर वहाँ पर चल रहे कार्यों को गति प्रदान करने पर ज़ोर दिया एवं कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारीगण का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने पावर हाउस सैज “जीएसयू ट्रांसफार्मर के ऑनलाइन आंशिक डिस्चार्ज एवं डीजीए मोनिट्रिंग सिस्टम” का उदघाटन किया। इस दौरान सुरजीत कुमार संधु, कार्यपालक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़, निर्मल सिंह, पार्बती परियोजना प्रमुख व अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here