राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),
जिला सिरमोर प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्राथमिक अध्यापकों की आवाज बुलंद करने वाले संघर्षशील अध्यापक नेता सुदर्शन ठाकुर को 25 दिसम्बर 2022 को जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आयोजित प्राथमिक अध्यापकों के सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी के विस्तार समारोह में पद की शपथ दिलाई गई। जिसमें प्रदेश के सैंकड़ों अध्यापक नेताओं ने भाग लिया। वर्तमान में सुदर्शन सिंह ठाकुर जिला सिरमोर के खंड राजगढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्हेच में कार्यरत है। सुदर्शन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं प्रदेश सरकार, राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी का धन्यवाद करता हूँ। जिन्होंने मुझे राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश का राज्य उपाध्यक्ष चुना। साथ ही प्रदेश के अध्यापक नेताओं को बधाई देता हूं जिन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्त किया। सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में गरीब मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी वर्ग की लोकप्रियता की सरकार बनी है। जिन्हें हर वर्ग के लोगों ने चुना है प्रदेश के लोकप्रिय व ईमानदार सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को जल्द ही ओपीएस का तोहफा देने जा रही है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय विभाग के उच्च अधिकारी कर्मचारी संगठनों के संपर्क में है कि पेंशन देने का क्या प्रारूप होगा इससे प्रदेश में लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला सिरमौर में खाली पड़े खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी केंद्र मुख्य शिक्षक व मुख्य शिक्षक की पदोन्नतिया तथा खाली पड़े जेबीटी के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसको लेकर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर से बातचीत हो चुकी है तथा उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ही प्रमोशन लिस्ट निकलवाने को कहा है।