चंबा : ब्रह्मानंद ठाकुर ने भरमौर की समस्याओं से मुख्यमंत्री को करवाया अवगत

0
221

चंबा (ओपी शर्मा/सब एडिटर),

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मानंद ठाकुर ने शिमला में प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को बधाई दी और भरमौर की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। इस मौके पर ब्रह्मानंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जल्द से जल्द होली उत्तराला सड़क का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए व भरमौर में स्वास्थ्य के लिए अस्पताल में जल्दी से जल्दी स्टाफ की नियुक्ति की जाए। वही उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि भरमौर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुरा हाल है लिहाजा यहां जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर स्टाफ की भर्ती की जाए। साथ ही होली में नए संस्थान खोलने की मांग भी उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री से की। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सुलह में लगाए गए आपत्तिजनक नारे को लेकर उन्होंने भाजपा की घोर निंदा की और कहा कि इस तरह के आपत्तिजनक नारे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र भरमौर में स्वास्थ्य काफी लाचार व्यवस्था से गुजर रहा है लिहाजा मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द पूरे निर्वाचन क्षेत्र भरमौर में प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र पर सरकार काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here