मंडी : लिंडी धार में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी टैंपो गाड़ी, एक युवक की मौत

0
150

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत लिंडी धार क्षेत्र में देर रात एक टैंपो गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया है जिसका इलाज आईजीएमसी अस्पताल शिमला में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर एक टैंपो गाड़ी नंबर HP 30-9146 जाछ चरखड़ी रोड़ पर लिंडी धार में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। मृतक की पहचान तिलक राज पुत्र गोपी राम गांव बगड़ो डाकघर प्रेसी जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here