सोलन : सोलन के चंबाघाट में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

0
410

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत चंबाघाट स्थित श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते पर नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सबसे पहले शव को वहां खेल रहे बच्चों ने देखा जिसके बाद उनके परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले कल दोपहर बाद इस मार्ग पर कुछ बच्चे खेल रहे थे खेलते खेलते उनकी बोल नाले में गिर गई जब वह नाले में पहुंचे तो वहां एक अवस्था में एक व्यक्ति को देखकर घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। एएसपी अजय कुमार राणा ने मौके का  मुआयना किया। उन्होंने बताया कि 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चंबाघाट के शमशान घाट की तरफ जाने वाली रास्ते के नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को नाली से बाहर निकाला। यह शव 2 से 3 दिन पुराना है और व्यक्ति की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है। एएसपी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल सोलन भेज दिया गया है और शव की शिनाख्त की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here