नैना देवी (गौतम),
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के उपलक्ष पर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। मंदिर प्रशासन, संबंधित विभागों, नगर परिषद के द्वारा तैयारियां जोरो शोरो से शुरू की गई है। 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थस्थल श्री नैना देवी जी में चार दिवसीय नववर्ष मेले के चलते आस्था का सैलाब उमड़ेगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में माँ के चरणों में आस्थाएं नतमस्तक होंगी। मंदिर प्रशासन नगर परिषद् प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने नववर्ष मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक चलने वाले इन मेलों में नैना देवी नगर क्षेत्र में लगभग 400 सुरक्षा कर्मचारीयो को तैनात किया जाएगा तथा चप्पे चप्पे में पुलिस के सुरक्षा प्रहरी नव वर्ष मेले के दौरान पुलिस तैनात रहेगी। हर वर्ष कडकती सर्दी में मेलों का आगाज़ होता आ रहा है। गत दिनों बिलासपुर में मन्दिर आयुक्त एवम उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक में नववर्ष मेले मेले के प्रबंधों पर चर्चा हुई, जिसमें न्यास के अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। नववर्ष मेलों के प्रबंधों के ऊपर चर्चा करते हुए न्यास अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार भी नयना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा सभी सेक्टरों में सेक्टर अधिकारी इन सेक्टरों में जिम्मा सम्भालेंगे। 1,2,3, सैक्टरों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन सेक्टरों में पुलिस की ज्यादा निगरानी रहेगी। न्यास के अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर मेला अधिकारी होंगे जबकि तहसीलदार एवम न्यास अधिकारी मेला सह अधिकारी होंगे। नैना देवी के डी एस पी शेर सिंह मेला पुलिस अधिकारी होंगे जबकि थाना कोट प्रभारी गौरव भारद्वाज मेला पुलिस सह अधिकारी होंगे। मेले में मन्दिर के अंदर कडाह प्रशाद, नारियल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। प्रशासन ने इस बार भी पटाखों पर पाबंदी लगाई है जिस सेक्टर में पटाखा चलाने की घटना की शिकायत आयेगी। उस सेक्टर अधिकारी से इस बारे जवाब माँगा जाएगा। मेले के दौरान छोटी गाड़ियों को समयानुसार तथा भीड़ को देखते हुए मन्दिर गुफा तक भेजा जाएगा। इन मेलों में स्वास्थ्य विभाग ने 5 जगहों पर स्वाथ्य केंद्र लगाए जायेंगे। वर्ष में लगने वाले इस महाकुम्भ में यात्रियों की श्रधा देखते ही बनती है तथा वर्ष 2022 की विदाई तथा 2023 का आगाज यहाँ श्रद्धालु माता के दर्शनों के साथ आरम्भ करते हैं तथा 31 दिसम्बर की शाम से यहाँ श्रधालुओं आ जमावड़ा हो जाता है तथा 1 जनवरी शाम तक हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शन कर पूरे वर्ष में अपने जीवन के अच्छे कार्यों का आगाज करने की माता से अनुमति लेते हैं। उधर मेला अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि न्यास मंदिर में 50 अस्थाई कर्मचारियों का चयन कर रही है तथा हर कर्मचारी को यात्रिओं की श्रधा व भावना का ध्यान रखना एवम हर सुविधा प्रदान करने को कहा गया है। कोताही बरतने वाले कर्मचारी पर तुरंत कार्यवाई होगी। यात्रियों को एलईडी के माध्यम से सूचना उपलब्ध करवाई जायेगी।