भरमौर : भरमौर उपमंडल में शरारती तत्वों द्वारा जंगलों में लगाई गई आग

0
112

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में आज शरारती तत्वों द्वारा शिमरा वीट के जंगलों में आग लगाई गई है। जिससे काफी बड़े क्षेत्र की वन संपदा को इससे नुकसान हो सकता है। इससे पहले गरोला पंचायत के जंगलों को भी शरारती तत्वों द्वारा आग के भेंट किया जा चुका है। जंहा भी वेशकीमती देवदार चील चिलगोजे के पेड़ है वह अग्नि की भेंट चढ़े। शिमरा वीट के जंगलों में भी तोश, चील व देवदार व उपरी चोटियों पर भुजपत्र व अन्य वेशकीमती पौधे हैं। डीएफओ भरमौर नरेंद्र कुमार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हमारी विभागीय टीम आग बुझाने के लिए जंगलों में पंहुच चुकी है व ज्यादा से ज्यादा प्रयास किए जा रहे हैं कि आग अधिकतर क्षेत्रों में न फैले, लेकिन यह कार्य किसी चुनौती से कम नहीं होता है, जान जोखिम में डालकर कर्मचारी अपनी सेवाएं देते हैं। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा वनों में आग लगाने व जंगलों में अवैध शिकार करने की सूचना कोई भी मेरे मोबाइल नंबर 7018327567 पर दे सकता है, जिसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी व शरारती तत्वों व अवैध शिकारियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाऐगा जो कि करोड़ों की वन संपदा व बहुमूल्य पशु-पक्षियों का शिकार करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here