रोहडू (गुड़िया चौहान/संवाददाता),
प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिमला से रोहडू पहुँचने पर विधायक मोहन लाल ब्राक्टा का कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रोहडू, सेवादल, महिला कांग्रेस, यूकां व एनएसयूआई के पदाधिकारियों व सैंकडों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तीन बार रोहडू से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जीतने वाले मोहन लाल ब्राक्टा पहली बार 28 हजार, दुसरी बार 9 हजार व तीसरी बार 19 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए है। उनकी इस जीत सेरोहडू कांग्रेस परिवार मे खुशी का माहौल है। रोहडू पहुँचे विधायक मोहनलाल ब्राक्टा का परिधी गृह परिसर मे सैकडो समर्थकों ने पटाखे फोड, जीत की शहनाई एवं ढोल नगाढों की थाप पर खूब जश्न मनाया। इस अवसर पर विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने फिर से बडी जीत दिलाकर विधानसभा भेजने के लिए रोहडू विधानसभा के सभी 123 बूथों के मतदाताओं व कांग्रेस परिवार रोहडू का बार व्यक्त किया। इस दौरान अपने संबोधन मे उन्होने बताया कि जनता ने भारी समर्थन देकर मुझे फिर से बडी जिम्मदारी दी है। अब मेरा कर्तव्य रहेगा कि रोहडू क्षेत्र के समग्र विकास मे अपना पुरा योगदान दुँ। उन्होने बताया कि चुनावी बेला अब समाप्त हो चुकी है। इसके बाद से हमें बिना किसी भेदभाव के विकास को आगे ले जाना है। हमे रूके पडे विकास कार्यो को गति देते हुए नए आयोमों को स्थापित करना होगा। रोहडू का विकास सदैव मेरी प्राथमिकता रही है जो आगे भी जारी रहेगा। सभी विकास कार्यो को गति देने को लिए जल्द एक बैठक विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ रखी है। जिसमें पूरी समीक्षा के बाद सभी विकास कार्य शुरू किए जाएगे। इस अवसर मौजूद सैंकडों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तीन बार भारी बहुमत बल्कि रिकार्ड तोड़ जनसमर्थन से जीते विधायक मोहन लाल ब्राक्टा को सरकार में सम्मानजनक पद देने की मांग की है।