भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की गरोला पंचायत के गांव गुवाड के जंगलों में हाल ही में शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग से गुबाड गांव के झिकडु नामक स्थान पर प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर जलकर राख हो गये है व गुबाड, भुजनैली गांव के समीप जंगलों में वेशकीमती देवदार,चील, चिलगोजे के पेड़ भी व अन्य बन संपदा भी आग की भेंट चढ़ गई है। इसके अतिरिक्त खडामुख -होली लोक निर्माण विभाग भरमौर के सड़क मार्ग पर गरोला के समीप विभाग द्वारा सड़क मार्ग पर अधूरा डंगा लगाए जाने से कभी भी वंहा पर अनहोनी घटना घट सकती है। क्योंकि उक्त स्थान पर मार्ग शंकरा हो गया है। बी डी सी सदस्य गरोला -उंलासा पंचायत पवन कुमार शर्मा ने भरमौर प्रशासन व संबंधित विभाग से इन समस्याओं को हल करने की गुहार लगाई है व जंगलों में लगाई गई आग के कारण वन संपदा व मंदिर जलने को लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई भी करने की मांग की है।