(ब्यूरो रिपोर्ट),
हिमाचल सरकार के कैबिनेट गठन में देरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता को गुमराह करके सत्ता में आई कांग्रेस अब वादों से मुकरने लगी है। उन्होंने गारंटी दी थी कि 10 दिन के भीतर वादे पूरे करेंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं हम पांच साल में कभी भी गारंटियां पूरी करेंगे। लगता है मंत्रिमंडल का गठन भी पांच साल बाद चुनाव से ठीक पहले होगा। इससे पहले जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविदंर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने पर जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। 14 दिसंबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली गए थे। वहां, पर दो दिन बीताने के बाद वह 16 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, बाद में दिल्ली लौटे और हाईकमान से कैबिनेट को लेकर मंथन किया। 19 दिंसबर को सीएम को वापस शिमला लौटना था, लेकिन वह दिल्ली में कोरोना संक्रमित हो गए। अब वह दिल्ली में तीन दिन तक हिमाचल भवन में क्वारंटीन हैं। हालांकि, उनकी तबीयत ठीक है। ऐसे में अब उनके शिमला लौटने के बाद ही कैबिनेट गठन को लेकर बात आगे बढ़ेगी। अभी तक नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह भी होना है और इसके लिए जल्द ही विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा।