सोलन : ग्रामीण क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में बसाल की टीम ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट

0
429

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा आयोजित ग्रामीण क्लस्टर खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहीद रोशन क्लब पपलोल द्वारा पपलोल मैदान में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी , वॉलीबॉल, व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नेहरू युवा केंद्र हिमाचल प्रदेश की उप निदेशक ईरा प्रभात ने शहीद रोशन लाल स्मारक पर पुष्प श्रद्धांजलि देकर की। ईरा प्रभात ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी व युवाओं को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस टूर्नामेंट में 230 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कबड्डी में बसाल की टीम ने फाइनल में कहलोग को रोमांचक मुकाबले में 21-19 से हराया व वॉलीबॉल के फाइनल में पपलोल की टीम ने पाडली की टीम को 2-1 से हराया। वहीं 100 मीटर दौड़ में भाविक, कशिश व काव्य विजेता रहे। कार्यक्रम के समापन में जिला फेडरेशन के निदेशक मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। अशोक ठाकुर ने क्लब के प्रयासों को सराहा और कहा कि यह क्लब निरंतर ही अच्छे कार्य करता आ रहा है। शहीद रोशन क्लब पपलोल के निदेशक अरुण ठाकुर ने सभी गांव के लोगों का धन्यवाद किया व कहा कि लोगों के सहयोग से ही ऐसे आयोजन सफल हो पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here