भरमौर : लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर में होगी नाकारा वाहन की नीलामी

0
247

भरमौर (ओपी शर्मा/सब एडिटर),   

परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर के नाकारा वाहन मारुति जिप्सी एचपी 46-0487 को सार्वजनिक तौर पर नीलाम किया जाएगा। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी प्रक्रिया 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर के परिसर में आरंभ होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन की नीलामी प्रक्रिया को गठित कमेटी की देखरेख में पूर्ण किया जाएगा। इच्छुक बोली दाता किसी भी कार्य दिवस में वाहन की वर्तमान स्थिति देख सकता है। नीलामी में भाग लेने वाले सभी बोली दाताओं को धरोहर राशि के रूप में दस हजार रुपयों की राशि प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व जमा करवानी होगी। उच्चतम सफल बोली दाता को नीलामी प्रक्रिया के संपूर्ण होने के बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे तक कुल राशि को जमा करवाना होगा। गाड़ी को नंबर सहित नीलाम किया जाएगा। नीलामी प्रक्रिया को कोई भी कारण बताएं निरस्त करने और उच्चतम बोली को स्वीकार करने या न करने का अधिकार भी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here