शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ़),
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आए दिन हत्या, दुर्घटना या फिर आत्महत्या जैसी कोई न कोई वारदात देखने को मिलती है। ऐसा ही मामला उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशन छैला में सामने आया। जहाँ माओरी में नाले के पास एक शव बरामद किया गया। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस टीम शीघ्र ही एक्शन मोड में आई और मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर देखा कि शव को कुत्तों व अन्य जंगली जानवरों ने खा कर सिर को धड़ से अलग कर दिया था। जानकारी देते हुऐ डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पहली छानबीन में पाया कि व्यक्ति का शव वह नाले के पास पड़ा हुआ था, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है। हालाँकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है, उधर थानेदार व डीएसपी ठियोग द्वारा भी मौके का जायजा लिया गया व पुलिस विभाग धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।