सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
जिला सोलन कुनिहार के जाडली गांव के समीप पुलिस ने दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जाडली में जनता ढाबा के समीप एक गाड़ी जो सड़क से दूसरी तरफ खड़ी थी जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 2 लोग सवार थे। गाड़ी (HP08A-3546) से 180 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान दलीप कुमार व नरेश कुमार निवासी चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।