चंबा : अनाज की आड़ में चल रहे चरस व्यापार का फूटा भांडा

0
280

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

चरस तस्करी की रोकथाम के लिए जहां दिन व दिन पुलिस सक्रिय हो रही है। वहीं इस अवैध व्यापार से जुड़े तस्कर भी नए-नए आयामों की आड़ में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ रहे। ऐसे एक वाकया जिला चंबा प्रवेश सीमा यातयात निरीक्षण चौकी तुन्नुहटी में देखने को मिला। जहां अनाज की सप्लाई ले जा रहे एक माल वाहन से पुलिस दल ने भारी मात्रा में चरस बरामद की। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रैफिक चैक पोस्ट तुन्नुहट्टी के पुलिस दल ने नियमित नाकाबंदी के दौरान बनीखेत की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन नंबर एचपी 73-8321 को चैकिंग के लिए रोका गया। जिसके चालक ने अपना नाम व पता मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गाँव मधुवाड़ डाकघर चांजू तहसील चुराह जिला चंबा बताया गया। वहीं पुलिस के पूछताछ पर चालक ने बताया कि वाहन में मक्की है, जिसे वह बेचने जा रहा है। पुलिस दल ने जब उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तो उस गाड़ी मे मक्की की बोरियों के बीच मे एक बैग पड़ा था। जिसे शक के आधार पर चैक किया गया तो उसमे से कुल 3.518 किलोग्राम चरस बरामद की गई जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि मामले की आगामी जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here