धर्मशाला (सोनाली/संवाददाता),
धर्मशाला के मैकलोडगंज में तिब्बती नागरिकों द्वारा अरूणांचल के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिसमें 6 तिब्बती संगठनों द्वारा भाग लिया गया, जिसमे 5 संस्थाओं एवम 1 अन्य संगठन शामिल थे। तिब्बती नागरिकों ने कहा कि अरूणांचल के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ निंदनीय है और चीन पहले भी ऐसी हरकतें करता आया है। उन्होंने कहा कि चीन को दूसरे देशों में घुसने की बजाय अपने देश और नागरिकों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चीन को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि चीन को अब तिब्बत को आजाद करना होगा नहीं तो आने वाले समय में नतीजे अच्छे नहीं होंगे।