चंबा (एम एम डैनियल/ ब्यूरो चीफ),
भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी द्वारा अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व व सतत विकास योजना (सीएसआर-एसडी)के वित्त वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा के क्लिनिकल लैबॉरेटरीज़ को 2 सेल काउंटर मशीनें प्रदान की। इन सेल काउंटर मशीनों का उपयोग रेडक्रास सोसायटी की चुवाड़ी एवं तीसा शाखा में सभी प्रकार के रक्त जांच के लिए एवं आम जनता को बेहतर जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयोग किया जाएगा। चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रवेश कुमार जैन द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम में 2 सेल काउंटर मशीन(ERBA Both Manual & Automatic Automated Hematology Analyser(5 Part) प्रिंटर सहित उपायुक्त एवं चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी चंबा डी.सी. राणा को सौंपा गया। एनएचपीसी का 540 मेगावाट का चमेरा पावर स्टेशन-I अनवरत विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समय-समय पर सीएसआर के अंतर्गत सामान्य जनहित हेतु विभिन्न योजनाएं चलाता रहता है जिससे पावर स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होता रहे। एनएचपीसी अपने सीएसआर और स्थिरता प्रयासों में सदैव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रयासरत है। रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा के चुवाड़ी और तीसा शाखा में स्थित उनके क्लिनिकल लैबॉरेटरीज़ को लंबे समय से सेल काउंटर मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी एवं इसके लिए उपायुक्त, जिला चम्बा जोकि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा के अध्यक्ष भी है,द्वारा एनएचपीसी से निवेदन किया गया था। सेल काउंटर मशीन को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा के अध्यक्ष को सौंपते हुए चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी)श्री प्रवेश कुमार जैन ने कहा कि एनएचपीसी अपने परियोजनाओं के इर्द-गिर्द के क्षेत्रों के निवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने में विश्वास रखती है। जिले के स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्वास्थ्य सहायता एवं उच्च तकनीक वाली मशीनरी और परीक्षण उपकरण प्रदान करके स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करने की दिशा में एनएचपीसी अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर उपायुक्त एवं चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा डी.सी. राणा ने समस्त पदाधिकारियों व एनएचपीसी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी विकास हेतु सहयोग बनाए रखने की उम्मीद की एवं एनएचपीसी को व पावर स्टेशन के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रवेश कुमार जैन को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस शुभ अवसर पर आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में एडीएम चंबा अमित मैहरा रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा के पदाधिकारीगण एवं चमेरा पावर स्टेशन-I की उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।