किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही यह साफ हो गया है कि कांग्रेस किस तरह की राजनीति करना चाहती है। जिस तरह सरकार बनते ही, पिछली सरकार में 1 अप्रैल 2022 के बाद हुए सभी विकासात्मक कार्य को कांग्रेस ने डिनोटिफाई कर दिया है। इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस सिर्फ बदले की राजनीति चाहता है। यह बात भाजपा प्रवक्ता दीप ज्योति नेगी ने प्रेस बयान में कही। विकास से और रोजगार से उसका दूर दूर तक का कोई वास्ता नहीं है। इसी बदले की आग से जिला किन्नौर भी अछूता नहीं रहा गया है। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जिला किन्नौर के काबिल उपायुक्त आबिद हुसैन जिन्होंने जनजाति क्षेत्र के ऐतिहासिक 344 लोगों को FRA के तहत उनका हक दिलवाया ऐसे काबिल अफसर को शासन में आते ही कांग्रेस ने तबादला का तौफा दिया है। इसलिए हम कांग्रेस पार्टी को सलाह देना चाहते हैं कि आप विकास की राजनीति करें बदले की नहीं। क्योंकि यह बदले की आग आपको भी जलाकर राख कर देगी, क्योंकि जहां आज कांग्रेस है तो कल भाजपा भी होगी।