सोलन : 15 दशक पुराने शूलिनी मंदिर को मिलेगा नया स्वरूप

0
921

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

शूलिनी मंदिर को भव्य बनाने का काम शुरू हो गया है। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र गंज बाजार में बने शूलिनी दुर्गा मंदिर को अब नया स्वरूप दिया जा रहा है। मंदिर को लाखों रुपए की लागत से बनाने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल मंदिर के ऊपर के हिस्से को तोड़कर काम जारी है, इसके बाद इसमें सिल्वर सैलेड का काम भी होना है। हालाँकि मंदिर के गृह में किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी, सिर्फ मंदिर को बड़ा और भव्य बनाने का काम जारी है। करीब 15 दशक पुराना यह मंदिर अब भक्तों को नए स्वरूप में नजर आएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के ऊपर 4 से 5 गुम्मट लगाने की योजना है ताकि मंदिर आकर्षक दिखे। इसके अलावा मंदिर के बाहर लगाने वाले सेलेट को लगाने के लिए बाहरी राज्यों से कारीगर आएंगे ताकि जब मंदिर पूरा तरीके से तैयार हो तो वह देखने में ओर भी सुंदर लगे। राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के अवसर पर हर वर्ष माता शूलिनी अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए इसी मंदिर में पहुंचती है वहां पर वह 3 दिन तक अपनी बड़ी बहन दुर्गा के साथ रहती है। इस दौरान मंदिर में लाखों लोग माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में कितनी बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को संभालने में प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ जाती है इसलिए मन्दिर को बड़ा बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here