(राजकुमार सूद/संपादक),
एनएचपीसी ने पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी 8 से 9 दिसंबर 2022 तक हरियाणा राज्य खेल परिसर, फरीदाबाद में की। आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि थे। आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने अपने संबोधन में विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागी टीमों को उनकी खेल भावना के लिए आभार व्यक्त किया। इस टूर्नामेंट में विद्युत मंत्रालय, सीईए, बीबीएमबी, डीवीसी, एनएचपीसी, पावरग्रिड और आरईसी सहित विभिन्न पावर सीपीएसयू/संगठनों की कुल सात टीमों ने भाग लिया था। दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में रोमांचक खेल गतिविधियां देखने को मिलीं। बीबीएमबी, पावरग्रिड और एनएचपीसी की टीमें समग्र स्टैंडिंग (पुरुष) में क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पावरग्रिड, बीबीएमबी और एनएचपीसी की टीमें समग्र स्टैंडिंग (महिला) में क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। राहुल कुमार, बीबीएमबी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट और रेखा, बीबीएमबी को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार दिया गया।