चंबा : चंबा में बने खेल मैदानों सहित खोले जाएं ई-पुस्तकालय व राष्ट्रीय स्तर के संस्थान

0
178

चंबा (एम एम डैनियल ब्यूरो चीफ),

आकांक्षी जिला चंबा की समस्याओं, मांगों व मुद्दों के समाधान के लिए जनमत निर्माण अभियान भाग-दो के तहत अखंड चंडी पैलेस व साल घाटी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान चंबा री-डिस्कवर, नाट आन मैप, चंबा वैली, आर्ट आफ लिविंग, एजुकेशन सोसायटी, प्रेरणा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से चलाया गया। अभियान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान युवाओं ने प्रमुख समस्याओं को उजागर किया। मुख्य रूप से चंबा में खेल मैदान बनाने, सभी खेलों के कोच की तैनाती करने, पुस्तकालयों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने, ई-पुस्तकालय बनाने, राष्ट्रीय स्तर के संस्थान खोलने की नई सरकार से अपेक्षा की। युवाओं ने कहा कि चंबा जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त मूलभूत ढांचे की आवश्यकता है। यहां पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त खेल मैदान बनाए जाने जरूरी हैं। इसके साथ ही अभी तक पुलिस ग्राउंड बारगाह में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण भी अभी तक नहीं हो पाया है, जिस कारण युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि यहां पर पर्याप्त खेल मैदानों का निर्माण करवाने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाती हैं तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकेंगे। इसके अलावा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिला में पर्याप्त पुस्तकालय नहीं हैं। जो पुस्तकालय हैं, वहां पर सैकड़ों युवाओं का एक साथ तैयारी कर पाना काफी मुश्किल है। इसलिए जिला के कोने-कोने में पर्याप्त पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाए, ताकि आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जिला में राष्ट्रीय स्तर से शिक्षण संस्थानों सहित अन्य संस्थानों का खुलना बहुत जरूरी है। यदि जिला में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान खुलते हैं तो आने वाले समय में जिला चंबा के युवाओं को शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बाहरी जिलों व राज्यों का रुख करने की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं, राष्ट्रीय स्तर के संस्थान खुलने से बाहरी जिलों व राज्यों से भी यहां पर शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आएंगे। इससे यहां पर लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। यदि लोग अपनी समस्याओं व मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाना चाहते हैं या अपने सुझाव देना चाहते हैं तो वे चंबा रिडक्वर्ड एड द रेट जी मेल डाट काम पर भेज सकते हैं। इस मौके पर कार्तिक, शिवम, विशाल, रित्विक, मुकेश, अनूप, भरत, संजीव, मेला राम, अमित, समन, रिंकू, हेम सिंह, यशपाल, ज्योति, विकास कुमार, मोहम्मद रफी, अनिरुद्ध, हनीफ, विशाल कुमार तथा राजू ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here