किन्नौर : एबीवीपी रिकांग पिओ इकाई द्वारा मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस  

0
265

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांग पिओ इकाई द्वारा सामाजिक समरसता दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी किन्नौर के पूर्व जिला प्रमुख नथपा विद्यालय के हेड मास्टर कुलदीप रहे, जिन्होंने समरसता दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा डॉ० भीम राव अंबेडकर के व्यक्तित्व व उनके कार्यों के बारे में सबको कहा उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता दिवस डॉ० भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि के अवसर पर रखा जाता है तथा उन्हें व उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाता है। उन्होंने भीम राव अंबेडकर के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डॉ० भीम राव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में जात-पात के भेदभाव को मिटाने व अन्य समाज में हो रहे शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई है तथा निम्न परिवार के होते हुए भी उन्होंने  अपने दृढ़ निश्चय से पूरा संविधान लिख डाला तथा भारत को ऐसा समानता का गौरव प्रदान करवाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इकाई अध्यक्ष रितिका, इकाई सह सचिव मोनिका, नीतिका, उपाध्यक्ष साहिल, सोशल मीडिया सह प्रमुख हंसराज, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक सुजल, थिंक इंडिया जिला संयोजिका आराधना, BA प्रमुख आयुषी, रेखा, रितिका, सोमयराज, अनुप्रिया, गीतिका, सुनील, राहुल, पारुल, सज्जात, ओजस, प्रीति,आदित्य, प्रवीणा,सर्जन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here