कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के उपलक्ष में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और सरवरी की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को वस्त्र वितरण किया गया। विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष सौरव नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ-साथ समाज हित के कार्य में भी काफी अग्रसर रहती है । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 3 दिनों से कुल्लू महाविद्यालय में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से वस्त्र बैंक लगाया हुआ था, जिसमें लगभग 40 से 50 दानी सज्जनों ने अपने वस्त्र गरीबों को सर्दियों में बचाने के लिए दान किए तथा विद्यार्थी परिषद द्वारा आज 6 दिसंबर को एकत्रित किए गए वस्त्र सरवरी की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दान किए गए। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में भी विद्यार्थी परिषद इसी तरह समाजहित और छात्रहित के कार्यों में अग्रिणी पंक्तियों के रहेगी। इस दौरान प्रांत सह मंत्री कुंगा डेचेन, इकाई उपाध्यक्ष अनूप, सह सचिव चिराग शर्मा, अमन, संजना, हीना, निशित चौधरी, समीक्षा, दिया, श्वेता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।