निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
नेहरू युवा केंद्र कुल्लु युवा कार्यक्रम एवमं खेल मंत्रालय भारत के सौजन्य से विकास खंड निरमंड के ग्राम पंचायत सराहन के बागीपुल में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवा दिवस के उपलक्ष्य पर क़ुर्पन वैली युवा मंडल बागीपुल के युवाओं ने किया पौधरोपण। हर साल विश्व स्तर में 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस यानी इंटरनेशनल वॉलिंटियर डे मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय वॉलिंटियर दिवस जिसे इंटरनेशनल वॉलिंटियर डे फॉर इकोनामिक एंड सोशल डेवलपमेंट यानी आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के रूप में जाना जाता है। यह 5 दिसंबर को मनाया जाता है। पौधरोपण कार्यक्रम में वार्ड सदस्य बागी सुनीता व व्यापार मंडल बागीपुल के उपप्रधान वीरेंद्र ठाकुर तथा क़ुर्पन वैली बागीपुल के प्रधान राजेश कायथ, साहिल बंसल, मेश ठाकुर, शानू ब्रामटा, रजत, योगेंद्र, अमर चंद, मोहन, अनिल सोनी उपास्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कमलेश ठाकुर द्वारा करवाया गया।