भरमौर (ओपी शर्मा/सब एडिटर),
उप तहसील धरवाला में आज सुबह 9:00 बजे एक कार अल्टो 800 दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक सनी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को भी सौंप दिया गया है । गौरतलब है कि सोमवार की सुबह संजीव कुमार पुत्र भक्त राम निवासी बटवाड़ा उम्र 33 वर्ष सुबह चूड़ी की तरफ आ रहा था कि अचानक घुमा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी प्रभारी गैहरा को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर रवाना होकर आगामी कार्रवाई शुरू करके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले करवा दिया गया है। शहर हाल इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। चौकी प्रभारी गैहरा सतीश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।