राजगढ़ : अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ पारखी ठाकुर का चयन

0
2846

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

क्रिकेट खेल में देश व प्रदेश के साथ राजगढ़ क्षेत्र की लडकियों ने भी हुनर दिखाना आरम्भ कर दिया है। राजगढ़ की भुईरा गाँव की पारखी ठाकुर का चयन एक नहीं बल्की दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। पारखी ठाकुर राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में प्रथम वर्ष की छात्रा है और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा संचालित गुरुकुल अकेडमी में प्रशिक्षण ले रही है। पारखी का चयन पहले अंडर-19 वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल टीम में हुआ। साथ ही पारखी ने हिमाचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ट्रायल में भाग लिया और उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन उतर भारत अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी टीम में भी हुआ। लेकिन पारखी ने दोनों  प्रतियोगिताओ के एक ही समय में आयोजन के कारण इंटर यूनिवर्सिटी खेलने को प्राथमिकता दी और सुंदरनगर में बुधवार से उतर भारत विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में आगाज करेगी। पारखी के पिता मनोज ठाकुर अधिवक्ता है। गुरुकुल अकेडमी के कोच दीपक ठाकुर ने बताया कि पारखी एक तेज गेंदवाज है और उनमे भरपूर प्रतिभा है। उन्होंने बताया कि पारखी ने राजगढ़ गुरुकूल अकेडमी ही नहीं बल्की राजगढ़ व जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। यदी दोनों प्रतियोगिताएं एक ही समय में नहीं होती तो इंटर यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अंडर 19 वर्ग में भी नेशनल खेल लेती। उन्होंने उम्मीद जताई कि पारखी ठाकुर इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, महासचिव राजेन्द्र बब्बी व कोच दीपक ठाकुर ने पारखी को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here