किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),
किन्नौर जिला के पानवी के बुर्चा गांव में देर रात करीब 11:50 मिनट में लकड़ी के मकान में भीषण आग लगी है। बता दे कि इस अग्निकांड में लगभग 15 लाख रुपए व शिव राज, संतुक लाल, अरुण कुमार व सीता देवी के दो दो कमरे वाले लकड़ी के मकान इस आग की चपेट में आकर राख हो गए है। लेकिन इस अग्निकांड में गनीमत यह रही है कि किसी व्यक्ति विशेष का नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग ने लगभग 32 मिनट में इस आग पर काबू पाया है और दमकल कर्मियों ने जेएसडब्ल्यू के दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगो की सहायता से बढ़ी मशक्कत के साथ इस आग पर काबू पाया है। दमकल विभाग के बढ़ी मशक्कत से इस अग्निकांड में लगभग 50 लाख रुपए व साथ लगते आठ लोगो के घर व सेब के बगीचों को नुकसान होने से बचाया गया है।