सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
अंतरराष्ट्रीय दिवस 2022 के अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 03 दिसंबर 2022 को सोलन ठोडो मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 13 से 17 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों में नेत्रहीन वर्ग के लिए 100 मीटर पैदल चलना, रस्सी कूदना, बैडमिंटन तथा बहरे वर्ग लिए 100 मीटर दौड़, बड़ी छलांग, बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शारीरिक रूप से दिव्यांग वर्ग में 50 मीटर सहायक चलना, फुटबॉल फेंकना, बैडमिंटन तथा बौद्धिक रूप से दिव्यांग वर्ग में 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त 18 से 35 आयु वर्ग के दिव्यांग महिला व पुरुषों के लिए 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इसी प्रतियोगिता में सोलन से कोई इच्छुक प्रतिभागी 3 दिसंबर 2022 को प्रात: 10:00 बजे सोलन के मैदान में अपनी प्रतिभा का जोहार दिखा सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का यात्रा किराया भत्ता तथा खाने का प्रबंध विभाग द्वारा विभागीय नियमानुसार वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792 223462 पर संपर्क कर सकते हैं।