(राजकुमार सूद/संपादक),
शनिवार को पबियाना के घील गांव के समीप नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी | जिसके बाद रविवार को शव की शिनाख्त मोहाली के गांव सेवली निवासी 70 वर्षीय सरूप सिंह के रूप में हुई है | मृतक के पुत्र दलेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और पिछले कई वर्षों से राजगढ़ भैंसों का व्यापार करने आते थे, लेकिन काफी समय से वह घर पर ही थे | उनका कहना है कि वह हमेशा राजगढ़ आने की बात करते थे लेकिन घरवाले इन्हें कहीं नहीं जाने देते थे, लेकिन कुछ समय पहले यह घर से किसी को बिना बताए चले गए | उनका कहना है कि उन्होंने इन्हें हर जगह ढूंढने का प्रयास किया जिसके बाद 13 नवंबर को वह पबियाना आए थे और यहां के स्थानीय लोगों को अपना नंबर दिया था और इनके गुम होने की रिपोर्ट भी हंडेसरा थाना में लिखाई थी | वहीँ सरूप सिंह का शव मिलने के बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद आज सुबह परिजनों ने राजगढ़ हॉस्पिटल पहुँच कर शव के पास से जो घड़ी कड़ा और दवाइयां मिली उससे उनकी पहचान की गयी |